न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता एक ही गाड़ी के दो पहिए : इंद्रजीत सिंह-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 03 at 11.38.55 AM

खेतड़ी में न्यायालय भवन का लोकार्पण

झुंझुनू।न्यायिक व्यवस्था का आधार न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्ता के मजबूत कंधों की वजह से टिका हुआ है।यह बात मुख्य  न्यायाधिपति जयपुर इंद्रजीत सिंह ने खेतड़ी कस्बे में नवनिर्मित न्यायालय भवन के लोकार्पण समारोह में कही वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्ता दोनों एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं एक के बिना दूसरा नहीं चल सकता है।नवनिर्मित न्यायालय भवन से आमजन को सुविधा मिलेगी,साथ ही उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनू वीरों की धरती है नरेंद्र नाथ को खेतड़ी नरेश ने विवेकानंद बनाया और विश्व में स्वामी विवेकानंद ने भारत का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में झुंझुनू बार अध्यक्ष विजय ओला, एडीएम राजेंद्र अग्रवाल,खेतड़ी बार अध्यक्ष रामचंद्र यादव विशिष्ट अतिथि रहे।अध्यक्षता झुंझुनू न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह को खेतड़ी पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।तत्पश्चात विजेंद्र सैनी,भूपेंद्र कुमार सोनी,कैलाश चंद्र शर्मा,पाबू दान सिंह  महिपाल दोराता सहित सभी अधिवक्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।जयपुर न्यायाधिपति इंद्रजीत सिंह ने नवनिर्मित न्यायालय भवन का विधिवत फीता काटकर आमजन को न्याय के लिए सुपुर्द किया।झुंझुनू न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।खेतड़ी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महावीर प्रसाद गुप्ता ने आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि अब क्षेत्रवासियों के लिए नवनिर्मित भवन की वजह से अधिक सुविधाएं बढ़ जाएगी। खेतड़ी राजस्थान का पहला कस्बा होगा जिसमें 500 कदम की दूरी पर सभी महकमें एक साथ होंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक रमाकांत वर्मा ने किया, न्यायालय भवन के लोकार्पण के पश्चात अतिथियों ने रामकृष्ण मिशन,अजीत विवेक संग्रहालय का भी दौरा किया। इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन  न्यायधीश महावीर प्रसाद गुप्ता,एसीजेएम करुणा शर्मा,एमजेएम मनिंदर शर्मा,न्यायिक मजिस्ट्रेट बुहाना मनोज कुमार मीणा,उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट,अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव,रेंजर विजय कुमार फगेड़िया,एडिशनल एसपी मोहम्मद अयूब, खेतड़ी नगर थाना अधिकारी किरण सिंह यादव,सुधीर कुमार गुप्ता,एडवोकेट गणेश सुरोलिया,एडवोकेट प्रवीण सुरोलिया,एडवोकेट विश्वनाथ अग्रवाल सहित अनेक अधिवक्ता व आमजन मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment