पंचायती राज संस्थाओं में प्रशासक लगे-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

झुंझुनू।राज्य सरकार ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर ग्राम पंचायतों,पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्थान पर इन संस्थाओं के सचिवों तथा ग्राम विकास अधिकारी,विकास अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि जिले की सूरजगढ़,झुंझुनू,अलसीसर,उदयपुरवाटी तथा बुहाना पंचायत समिति क्षेत्र की 192 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल 25 जनवरी को ही पूरा हो चुका है,जिनके प्रशासकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए है।चिड़ावा तथा खेतड़ी ब्लॉक की कुल 69 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 2 फरवरी को पूर्ण हो रहा है जबकि नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 46 ग्राम पंचायतों में 30 जनवरी को नवनिर्वाचित सरपंचों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
जिले की 8 पंचायत समितियों के प्रधानों तथा जिला परिषद के प्रमुख का कार्यकाल 7 फरवरी को पूर्ण होने की तारीख को संबंधित विकास अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासक के रूप में कार्य करना शुरू कर देंगे।
इन पंचायती राज संस्थाओं के प्रशासक सामान्य प्रवृत्ति के कार्य ही करेंगे नीतिगत मामलों में ग्राम पंचायतों के सचिव संबंधित विकास अधिकारी तथा पंचायत समिति के मामले में पंचायती राज संस्थाओं के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अनुमोदन करवाएंगे चैक पर ग्राम पंचायत के सचिव के साथ विकास अधिकारी पंचायत समिति द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment