रोगी कल्याण समिति की बैठक-आंचलिक ख़बरें- हरि किशोर सिंह के साथ धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 80

– सारण मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का आरंभ डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने किया। बैठक शुरु होते ही प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय ने रोगी कल्याण समिति के फंड व व्यय का व्योरा मांगा और पिछले वर्ष की राशि बिना रोगी कल्याण समिति के जानकारी के बिना नाजायज ढंग से खर्च करने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल‌ के बाद बैठक आयोजित कर पिछला बिल पास कराने कि दबाव बनाया गया जो एकदम नाजायज तरीके से खर्च की गई है अस्पताल परिसर में पर्दा लगाने का ही बिल 85000 रुपये के लगभग है।और नये भवन में ही बिजली के लाइट लाखों रूपए के लगा दिये गये है। वही चौकठ, दरवाजे भी नये भवन में ही लगाये गये है जो कुछ ही सालों पहले ही बनाये गये है। सदस्यों के द्वारा बताया गया कि तीन महीने पर रोगी कल्याण समिति की बैठक होनी चाहिए थी। नाराजगी प्रकट करने के बाद सभी सदस्यों से अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इसके बाद हर महीने पर यह बैठक होगी। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने अस्पताल कर्मचारियों द्वारा रोगी कल्याण समिति के सदस्यों को ही पहचाना नही जाना सबसे बड़ा मुद्दा रहा। इसके बाद समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर मशरक अस्पताल में प्रखंड क्षेत्र के ही मरीजों को एन्टी रैबीज की सूई देने का निर्णय लिया गया। जिसमें आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी हो। इसके साथ ही अस्पताल में साफ पानी पीने की मशीन,परिसर में नये शौचालय का निर्माण,पानी टंकी की सफाई,टूटे नलों की मरम्मत के अलावा अन्य जरुरी सामान क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर व्यवसायी संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्राण सेठ,प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय,राजेश कुमार तिवारी, डॉ ललन प्रसाद महतो, छठू राम,स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रियाशु कश्यप, जगनारायण आदि थे ।
बाइट डाक्टर चन्द्रशेखर सिंह

Share This Article
Leave a comment