नशे की आदत,कैंसर को दावत : राहड़-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 05 at 6.58.29 PM

झुंझुनू।बुधवार को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के कमरा नम्बर 4 में विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कैंसर जागरूकता दिवस पर अस्पताल पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने कहा कैंसर कि बीमारी आग की तरह फैलती जा रही है।बीमारी कोई भी हो,उसकी तुरंत जांच कराए,शुरू से ही बीमारी के बारे में ध्यान नहीं दिया गया तो यही बीमारी गंभीर हो जाती है।इससे मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है।इसलिए स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरूक रहे और दूसरे को भी जागरूक करें।खेतान अस्पताल के चिकित्सक एनसीडी प्रभारी डॉ. कैलाश राहड़ ने कहा कि वर्तमान समय में कैंसर की बीमारी में काफी वृद्धि हुई है।एक लाख लोगों में सौ से अधिक लोग कैंसर से प्रभावित हैं।उन्होंने इसकी वजह रहन-सहन, खान-पान व तम्बाकू,शराब का सेवन के साथ किसी भी प्रकार के नशे के कारण ज्यादा वृद्धि हुई है, नशे की आदत ही कैंसर को दावत है।कैंसर के लक्षणों को परिभाषित करते हुए डॉक्टर राहड़ ने बताया कि वजन का कम होना,गांठ हो जाना,घाव का होना,लंबे समय तक खांसी रहना,मुंह में छाले होने के साथ ही पाचन में बदलाव भी महत्वपूर्ण कैंसर के कारण है।लंबे समय तक बुखार रहना व रात को पसीना आना यह सभी कारण कैंसर के लक्षण है।उन्होंने लोगों से 10 फरवरी तक चलने वाले कैंसर जागरुकता व जांच सप्‍ताह का लाभ उठाने की अपील की है।कैंसर चाहे वह ओरल हो,सर्वाइकल या फिर स्तन कैंसर के लक्षण हों,इस जागरूकता सप्ताह का लाभ उठाकर जांच कराएं।इस दौरान अस्पताल पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर व पूनम,अमित,पंकज,अखिलेश सहित पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment