काँटी महोत्सव सह गौरव सम्मान समारोह में लोगों को आमंत्रित किया-आंचलिक ख़बरें-परवेज आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 2

काँटी महोत्सव सह गौरव सम्मान समारोह में आमंत्रण सभा के जरिए काँटी की जनता एवं व्यवसायियों को किया गया आमंत्रित!

कांटी प्रखंड कार्यालय में मिशन भारती के बैनर तले आयोजित होने वाले काँटी महोत्सव सह गौरव सम्मान समारोह में उपस्थित होने के लिए काँटी के व्यवसायियों एवं आम जनता को कांटी नगर पंचायत विभिन्न चौक चौराहे पर आमंत्रण सभा आयोजित कर जागरूक किया गया !!
आमंत्रण सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति सह कांटी महोत्सव 2020 सह संयोजक अनय राज ने कहा भारत के इतिहास में पहलीबार कांटी प्रखण्ड कार्यलय में कांटी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे कांटी के 25 वीर सपूतों को कांटी को गौरवशाली पहचान दिलाने वाले व्यक्तियों को सम्मान किया जाएगा ! जिन्होंने शिक्षा , स्वास्थ , समाज सेवा , प्रशासनिक सेवा , केंद्र सरकार , व राज्य सरकार के भिभिन्न पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य को किया उनको सम्मान दिया जाएगा ! ताकि कांटी की नई पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगा !! आमंत्रण सभा को संबोधित करते हुए नन्द किशोर निराला जी ने कहा कांटी मरवन प्रखंड के देश के विभिन्न क्षेत्रों शाशक प्रशासन के विभिन्न पद योगदान देकर कांटी के गौरव को बढ़ाया है. संबोधित करते हुए पिनाकी झा ने कहा कांटी महोत्सव में बिहार की मिटती संस्क्रति सभ्यता को याद कराने हेतु , जट जटिन झिजिया , सामो चकवा , गीत नृत्य संध्या का बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा ! मिशन भारती के निदेशक अविनाश तिरंगा , नारी शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष शुष्मा भारती , सोनू राज , रूपेश पांडेय , जोती कुमारी , अनुज पांडेय , उज्वल ठाकुर , आमंत्रण सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे !

Share This Article
Leave a comment