केपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-रंजन तिवारी के साथ धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 05 at 5.29.52 PM

छ्परा:- इसुआपुर प्रखंड के केरवां बेसिक स्कूल के खेल मैदान में टी 20 का उद्घाटन मैच खेला गया ।जिसमें नागेंद्र एलेवन मशरक तथा केपीएल टी 20 इसुआपुरकी टीम के बीच पहला उद्धाटन मैच खेला गया ।केपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले खेले गए इस मैच में केरवां की टीम ने मशरक की टीम को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कराई ।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मशरक की टी ने निर्धारित ओवरों में 159 रन बनाये ।जबाबी पाली खेलते हुए केरवां की टीम 14 वे ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत गई । इसके पूर्ब स्थानीय बिधायक मुद्रिका प्रसाद राय तथा स्थानीय मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।वही स्कूली छात्र तथा छात्राओं ने खिलाड़ियों का हाथ पकड़कर सम्मान देते हुए मैदान में ले गई ।राष्ट्रगान के बाद बिधायक ने बल्लेबाजी तथा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय ने गेंदबाजी कर मैच का शुरुआत किया ।कॉमेंट्री गुड़ु कुमार व बिपिन बिहारी ने किया वही एम्पायरी पिंटू कुमार तथा मुकेश यादव ने किया ।वहीं खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बिधायक ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में आपसी एकता भाईचारा तथा सद्भावना का बिकाश होता है ।दूर दूर के खिलाड़ी आपस में भाईचारा पैदा करते हैं ।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय,बीडीसी मुकेश चौरसिया, पूनम देवी,दीनदयाल राय सरपंच चनरदेव राय,राकेश सिंह तूफानी, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a comment