उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न-आँचलिक ख़बरें-रूपम वर्मा

News Desk
By News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 24 at 7.01.48 PM

गौतम बुद्ध नगर से शासन के निर्देश पर महामाया कन्या इंटर कॉलेज सेक्टर 44 नोएडा में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न सरकार की विभिन्न योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए विभिन्न प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के भव्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदेश के इतिहास पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यकअनुशासन के निर्देश पर एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में आज महामाया कन्या इंटर कॉलेज सेक्टर 44 नोएडा में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र नागर के द्वारा अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास संभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि विगत ढाई वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम है।

WhatsApp Image 2020 01 24 at 7.01.49 PMमुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश का विकास सड़कों से संभव है इस दिशा में प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं, जिससे पश्चिम से लेकर पूरब तक पूरे प्रदेश का विकास संभव हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने जनपद में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शांतिपूर्वक एवं किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए भूमि का अधिग्रहण जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया गया है वह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना होने के उपरांत जनपद गौतम बुद्ध नगर का उद्योग विकास एवं सामाजिक विकास तथा आर्थिक विकास और अधिक तीव्र गति से आगे बढ़ सकेगा, जिसका संपूर्ण लाभ जनपद वासियों को प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने एवं उन्हें सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिनका सीधा लाभ जनपद की बालिकाओं एवं महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के द्वारा अपने ओजस्वी विचार प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के इतिहास पर विस्तार परक रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित समस्त नागरिकों का आव्हान किया कि सभी नागरिक अपने स्वधर्म का अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि उत्तर प्रदेश का विकास और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ सके। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रदेश के इतिहास के संबंध में विस्तार परक रूप से जनसामान्य को जानकारी उपलब्ध कराई। महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रिटायर्ड कर्नल रमेश कुमार गौतम के द्वारा तथा केके शर्मा के द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं नागरिकों का धन्यवाद किया और अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को संकल्पित होकर सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी सरकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ मिले और अपने प्रदेश का विकास तेजी से आगे बढ़ सकें। आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह के द्वारा भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा उत्तर प्रदेश के इतिहास पर आधारित एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित विभिन्न भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसके माध्यम से आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं की विस्तारपरक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर उद्योग विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कौशल विकास, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, विकास विभाग, महिला स्वयं सहायता समूह तथा अन्य विभागों के द्वारा प्रदर्शनी में अपने-अपने भव्य प्रदर्शन किए गए जिससे आम नागरिकों को भरपूर लाभ प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत प्रोबेशन विभाग के द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में अपने विचार लेखित किए गए। कृषि विभाग के द्वारा सरकार की अनुदानित योजनाओं के अंतर्गत शिक्षकों को ट्रैक्टर्स एवं अन्य मशीनों की चाबी भेंट की गई। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जिन किसानों के द्वारा अपनी भूमि प्रदान की गई है। उनके सम्मान की दृष्टि से सभी परिवारों के प्रतिनिधि के रूप में प्रधान गणों को इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, परियोजना निदेशक डीआरडीए एनके श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, उप निदेशक कृषि एसएन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी तनवी शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर*

Share This Article
Leave a comment