दहेज़ प्रथा उन्मूलन और जल जीवन हरियाली के लिए बनेगी मानव श्रंखला-आँचलिक ख़बरें-रमन कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 151

19 जनवरी को मधेपुरा में करीब 10 लाख लोग सरकार के मधनिशेधके पक्ष में, दहेज़ प्रथा उन्मूलन और जल जीवन हरियाली को लेकर सड़क पर निकल मानव श्रंखला बनाएँगे….. सिर्फ मधेपुरा जिले में यह श्रंखला 353 किलोमीटर लंबी होगी… और यह मानव श्रृंखला पांच जिलों-सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और भागलपुर से जुड़ेगी…. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर लोगों से हर स्तर पर संपर्क किया गया है…. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि समाज की बेहतरी के लिए लोग एक बार फिर इतिहास रचेंगे….

Share This Article
Leave a comment