पंचकोशी यात्रा को लेकर बैठक संपन्न कोविड 19 के चलते श्रदालुओ को नहीं मिलेगी यात्रा की अनुमति-आँचलिक ख़बरें-अनिल उपाध्याय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 03 06 at 11.00.51 AM

नेमावर के नर्मदा तट से 9 मार्च से 13 मार्च तक निकलने वाली 100 किलो मीटर की लघु पंचकोशी यात्रा गुरूवार 4 मार्च को प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिकों एवं मीडिया कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक नेमावर रेस्ट हाउस पर आयोजित की गई ।बैठक में कहा गया कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार पंचकोशी यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है। उसके बावजूद भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट एवं चौकन्ना रहेगा। बैठक के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्व का निर्वहन करने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए वही पंचकोशी यात्रा पहुच
मार्गो को दुरुस्त करने विद्युत व्यवस्था एवं नर्मदा घाटों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए ।बैठक में एसडीएम संतोष तिवारी, सीईओ टीना पंवार, तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का ,थाना प्रभारी सज्जनसिह मुकाती, अभिनाश सिह सेंगर,सीएमओ अशोक कुमार भमेतिया ,कृषि अधिकारी एन एस गुर्जर, खाद्य निरिछक सुनिल बहोती,एडीओ तकतसिह राजपूत,रिडर जयनारायण गूर्जर,सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी लोग मौजूद
थे! एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि प्रति वर्ष अनुसार मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा प्रारंभ होती है जो इस वर्ष 9 मार्च से 13 मार्च तक प्रस्तावित है वरिष्ठ कार्यालय एवं शासन की गाइडलाइन एवं कोविड-19 को देखते हुए यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है फिर भी एहतियात के तौर पर पिछले वर्षों की तरह मार्ग घाटों एवं पेयजल बिजली सहित अन्य सुविधा सभी विभागों को उनकी अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार कोई परेशानी यात्रा में ना हो फिर भी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वह यात्रा में शामिल ना हो।

Share This Article
Leave a comment