नरेगा के मेट भी इंजीनियर का काम करेंगे-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

झुंझुनूं :- महात्मा गांधी नरेगा योजना में गत एवं चालू वित्तीय वर्ष में 100 दिन पूरा करने वाले परिवारों को सरकार विशेष सुविधा देने जा रही है।ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत इन दोनों सालों में 100 दिन पूरा करने वाले श्रमिक परिवारों को कौशल विकास के प्रशिक्षण दिये जाकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की गतिविधियों से जोड़ा जायेगा।
राजीविका मिशन अगले माह से प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इसके अलावा ऐसे परिवारों को श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड जारी किया जाकर श्रम कल्याण योजनाओं से जोड़ा जायेगा। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि नरेगा में 100 दिन पूरा करने वाले मैट्रिक उतीर्ण श्रमिकों तथा मेटों में से प्रत्येक ब्लॉक में दो दो बेयर फुट तकनीशियन का चयन किया जाकर सिविल इंजीनियरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऐसे प्रशिक्षित युवा नरेगा कार्यों के तकमीना तैयार करने तथा कार्यों के माप में अभियंताओं की कमी दूर करेंगे।

Share This Article
Leave a comment