महिला का मकान गिराने वाले पांच आरोपियों को शासन चौकी प्रभारी ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 02 at 8.02.34 PM

(सिंगरौली/शासन/शिवपहरी) बैढ़न थाना क्षेत्र के शासन चौकी अंतर्गत ग्राम सिद्धिखुर्द में एक गरीब महिला का गांव के दबंगों द्वारा घर गिरा देने व मारपीट करने के आरोपियों को शासन चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Image 2020 03 02 at 8.02.33 PM
जानकारी अनुसार सिद्धिखुर्द निवासी रामरति देवी शाह पति रामानुज शाह अपने मकान में ही छोटी सी दुकान चलाती थी। बीते दिन गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनके दुकान पर आकर शराब के लिए पैसे मांग रहे थे।, पैसे नहीं देने पर महिला को धमकाते हुए उसके साथ मारपीट कर दबंगों द्वारा उसके मकान को गिरा दिया गया। अपना आशियाना उजड़ जाने पर गरीब महिला फरियाद लेकर चौकी पहुंची, जहां महिला की व्यथा सुनकर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी,वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे के निर्देशन, सीएसपी डी़,के पाठक टकी सतत निगरानी एवं निरीक्षक अरुण पांडे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा टीम गठित कर तत्काल अपने पूरे पुलिस बल को रवाना किया जहाँ आरोपियों को ग्राम सिद्धिखुर्द से गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Image 2020 03 02 at 8.02.32 PM इस मामले में रामसुमन वैश्य पिता रामललन वैश्य, पुष्पराज वैश्य पिता रामभुवन वैश्य, अमर वैश्य पिता रामभुवन वैश्य,रामसिया वैश्य एवं नर्मदा केसरी पिता मिश्रीलाल केसरी को अपराध क्रमांक 30/20 धारा 294, 323, 506, 452, 427,327, 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा के साथ सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष साकेत, आरक्षक प्रवीण तिवारी, अनिल नावेद, रविनंदन तोमर एवं प्रवेश तिवारी तथा महिला आरक्षक वर्षा पांडे की अहम भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment