दहेज लोभी पति ने मारपीट कर नवविवाहिता को घर से निकाला-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read

सीएचसी नवाबगंज के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए किया जिला अस्पताल बरेली रेफर

बरेली के नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला कुरैश नगर के रहने वाले मोहम्मद बाबू ने अपनी पुत्री परवीन की चार माह पहले मोहल्ला गांधी टोला के रहने वाले मुन्ने के पुत्र आफताब उर्फ बबलू के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के तहत शादी की थी. शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार भरपूर दान दहेज दिया जिसमें ₹300000 शादी से पहले बातचीत होने के समय दिए गए लेकिन शादी होने के तुरंत बाद से ही दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए आए दिन अपनी विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे. इस प्रताड़ना में विवाहिता के पति समेत अन्य परिवार के लोग सहयोगी बने रहते थे. जिसके बाद परवीन कुछ समय से अपने मायके में रहने लगी. 3 दिन पहले समाज के गणमान्य लोगों ने पंचायत कर पीड़ित विवाहिता को उसकी ससुराल भिजवा दिया. ससुरालियों ने फिर से दहेज की मांग की जिसमें 1500000 रुपए के साथ ₹1000000 नगद की मांग की. जब विवाहिता ने असमर्थता जताते हुए उनसे कहा अब मेरे पिता के पास और दहेज देने के लिए नहीं है तो दूसरे दिन पति सहित अन्य ससुराल वालों ने विवाहिता को बंद कमरे में मारा पीटा और उसके बाद किसी के कहने पर कोई गोली खिला दी जिससे उसकी हालत नाजुक हुई. परिवार के लोग आज उसे थाने ले गए थाने से सीएससी भेज दिया गया सीएससी में डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद बरेली रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है समाचार भेजे जाने तक पीड़िता की ओर से नवाबगंज थाने में पति सहित ससुराल के लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Share This Article
Leave a comment