पूर्वी चम्पारण-प्रधानमंत्री आवास योजना में उगाही का खेल-आंचलिक खबरे-अरविन्द कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 119

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मनी छपरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों रुपए उगाही का खेल चल रहा है मनी छपरा पंचायत में

*प्रधानमंत्री का नाम हो रहा है बदनाम अवास सहाईका दीपा कुमारी के पति अजीत द्वारा लाखों रुपए का रिश्वत और उगाही का भंडाफोड़

**इतना ही नहीं आवाज सहाईका का मनमानी पंचायत मे तो कभी आती नहीं है पति को पंचायत में भेज कर उगाही का खेल करवाती है

***पूर्वी चंपारण के डीएम के लाख आदेश और सुधार के बाद भी पीएम आवास योजना में उगाही का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है

चकिया, पूर्वी चम्पारण।सुशासन बाबू के विकासशील राज्य में आजकल नई नई कहानियां सुनने को देखने को मिल रहा है इसी दौरान आपको लेकर चलते हैं कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मनी छपरा पंचायत में जहां पीएम आवास योजना में शोभा देवी सहित दर्जनों लाभार्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है इतना ही नहीं आवेदन पढ़ने के बाद जब पत्रकार मनी छपरा गांव पहुंचे तो बड़ी मामला खुलकर सामने आया जिसे जानकर आप दांतो तले दब आएंगे

आपको बता दें कि मनी छपरा पंचायत के आवास सहाईका बीते 1 वर्ष से पंचायत में कभी आती नहीं है पति को भेज कर लाखों रुपए उगाही करवाई है इतना ही नहीं कागज में 55 आवास कंप्लीट करके डीएम साहब को सौंप दी है लेकिन धरातल पर क्या है यह जांच के बाद ही पता चलेगा 55 आवास में 66 लाख रुपया कुल लाभार्थी को दिया गया है जिसमें पर लाभार्थी से 20 से 25 हजार रिश्वत लिया गया है यह सारे पैसे को मिलाकर लगभग 11 लाख रुपए आवास सहाईका पति के द्वारा उगाही किया गया है

यह सारे मामले का पता कब चलेगा जब पदाधिकारियों कि टीम मनी छपरा गांव पहुंच कर जांच शुरू करेगी तो बड़ी मामला खुलकर सामने आएगा हां वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी टेलीफोन लाइन पर जरूर बोल रहे है कि जांच कर कार्रवाई किया जाएगा

Share This Article
Leave a comment