बंद पड़ी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटो बाद आग पर पाया काबू-आँचलिक ख़बरें-फहीम खान

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 3

रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुलंद कॉलोनी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में लगी आग,
बंद पड़ी फैक्ट्री में पेड़ पौधों और झाड़ियों में लगी भीषण आग,
तेज हवा के चलते कॉलोनी के कुछ घरों में भी लग गई आग, फ़िलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

:रामपुर में बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई, फैक्ट्री काफी लंबे समय से बंद पड़ी थी जिस कारण वहां पर घास फूस और पेड़ पौधे झाड़ियां इकट्ठे हो गए थे अचानक फैक्ट्री के अंदर से तेज धुआ और आग की लपटें दिखाई देने लगी देखते ही देखते आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कॉलोनी वासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 15 से 20 फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया फिलहाल अभी कुछ हिस्सों में आग लगी हुई है और फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

इस संबंध में सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया सीमेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखा फैक्ट्री के अंदर सूखा कचरा रखा हुआ है जिस में आग लग गई है और तेजी से फैल रही है 15 से 20 फायर कर्मी एक डेढ़ घंटे से लगे हुए हैं हवा तेज होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हो रही है लेकिन 80% तक आग पर काबू पा लिया गया है और शेष आग पर भी काबू पा लिया जाएगा लगभग 15 से 20 घरों में आग लगी हो सकती है फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है सभी का ब्यौरा लिया जाएगा और आग लगने के कारण की भी जांच की जाएगी।

 

Share This Article
Leave a comment