बहेड़ी कोतवाली में डी आई जी बरेली के जाने के बाद सी ओ बहेड़ी व चैयरमेन पति भिड़े-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 66

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने खुशी में पटाखे जलाये और दूसरे समुदाय के विरोध में नारे लगाए।
जिसपर कार्यवाही की मांग चैयरमेन पति ने डी आई जी से की।

दरअसल अयोध्या में विवादित जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रामलला के पक्ष दिया और यह भी आदेश दिया कि फैसला आने के बाद कोई भी पक्ष ऐसा कुछ ना करे जिससे दूसरे समुदाय को ठेस पहुँचे।
लेकिन बहेड़ी में कुछ शरारती तत्वों ने एक बैंकेट हॉल में जश्न मनाया और दूसरे समुदाय के विरुद्ध नारे लगाए।
जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने थाने में पूरे मामले की सूचना दी थी।
इसी पूरे प्रकरण को लेकर आज चैयरमेन पति नसीम अहमद बहेड़ी थाने में समाधान दिवस पर आए डी आई जी बरेली राजेश पांडेय से मिल कर कार्यवाही की मांग करने लगे।
जिसपर डी आई जी बरेली ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
लेकिन डी आई जी के जाते ही इसी बात को लेकर चैयरमेन पति व बसपा नेता नसीम अहमद व सी ओ बहेड़ी रमा नंद राय भिड़ गए जिसके बीच बचाव के लिए इंसपेक्टर बहेड़ी राम अवतार को आगे आना पड़ा जिसके बाद दोनों शांत हुए।

Share This Article
Leave a comment