बरेली-शीशगढ़ पुलिस का ऑडियो वायरल, झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 40

बरेली के थाना शीशगढ़ पुलिस की दवंगई आई सामने आडियो हुआ वायरल झूटे मुकदमे में फसाने की दी धमकी नही थम रही है बरेली पुलिस की गुन्डागर्दी।

दरअसल मामला शीशगढ़ थाने के एक गांव का हैं जहाँ पराली जलाई जा रही थी ।गांव के घरों में धुँआ आने के कारण ग्रामीणों को सांस लेना मुश्किल हो रहा था। तभी एक L L B के विकलांग छात्र ने जब ट्वीट करके उसकी शिकायत आला अधिकारियों से की तो चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष उसे फ़ोन पर गैंग स्टर लगा कर 10 साल जेल में बन्द करने की धकमी देने लगे छात्र ने जब कहा मैं विकलांग हुँ तो कहने लगें आप चौकी आ जाओ वरना विकलांग पन ठीक कर दूंगा शिकायत करता से बात करने का ये तरीका हैं शीशगढ़ के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी का छात्र बार बार ये कहता रहा के मैं आज के बाद किसी बात की शिकायत नहीं करूंगा मुझे माफ़ करदो
छात्र डरा व सहमा हुआ हैं.

Share This Article
Leave a comment