बरेली-गुरु नानक जी के 550वे प्रकाश पर्व के मौके पर जुलूस निकाला गया-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
hqdefault 2

बहेड़ी में आज गुरु नानक जी के 550वे प्रकाश पर्व के मौके पर जुलूस निकाला गया।

जिसमें सिख समुदाय से लेकर हिंदू मुस्लिम सब साथ साथ दिखाई दिये और सभी समुदाय के लोगों ने सहयोग किया, किसी ने पानी तो किसी ने चने हलवा बांटा, भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग जुलूस में शामिल रहे जिसमें गुरु नानक को याद कर उनके बारे में जानकारी दी गई, और उनकी जिंदगी पर प्रकाश डाला गया ।यह जुलूस हर वर्ष निकाला जाता है जिसमें सिख समुदाय की महिलाएं भी शामिल रहीं ।जुलूस में शिरकत करने वाले पानी छिड़ककर जुलूस के आगे झाड़ू लगाते हैं साफ सफाई करते हुए चलते हैं, वही खासकर बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए जो आकर्षक का केंद्र बने।यह जुलूस रामलीला छोटे गुरुद्वारे से नैनीताल रोड होते हुए पुरानी गन्ना सोसायटी के पास बड़े गुरुद्वारे तक निकाला जाता है भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल होते हैं और जगह जगह लंगर भी करते हैं जुलूस में कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी।

Share This Article
Leave a comment