सीवरेज के नाम पर ओकारेश्वर में बने पक्के रोड़ों को खोदने का कार्य धड़ल्ले से जारी-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 19 at 7.37.32 PM

ओंकारेश्वर ( नि प्र )तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में सीवरेज के नाम पर ओकारेश्वर में बने पक्के रोड़ों को खोदने का कार्य धड़ल्ले से जारी सरकार के पैसों का किया जा रहा खुलकर दुरुपयोग जनप्रतिनिधियों द्वारा पूछे जाने पर भी सीवरेज का कार्य कर रही जी जीएम वागासिया कंपनी के कर्ताधर्ता ओं द्वारा किसी प्रकार कोई जानकारी देने से पल्ला झाड़ रहे हैं जिससे नगर वासियों वार्ड वासियों में आक्रोश पनपने लगा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर के प्रमुख 15 वार्डों में कुछ वार्डो पर शासन की विभिन्न विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए निर्माण कार्यों में बने हुए पक्के निर्माण कार्य को पूरी तरह बर्बाद करते हुए मनमानी पूर्ण तरीके से कंपनी के कर्ताधर्ता द्वारा कार्य किया जा रहा है पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर केलहार कर ने बताया कि बाहर की कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्य में नाबालिगों से भी बेरोकटोक कार्य कराते हुए उनका शोषण किया जा रहा है इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा किसी प्रकार कोई कार्रवाई नहीं अभी तक की गई है जबकि पूर्व में भी ओम्कारेश्वर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों द्वारा बड़े-बड़े निर्माण कार्यों में मनमानी पूर्ण कार्य कराए जाने की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों को की गई थी किंतु जिम्मेदार द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया गया चल रहे कंपनी के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है ना ही अनुबंध के अनुसार कार्य किया जा रहा है स्थिति इतनी खराब है कि निर्माण कार्य खोदने के बाद मटेरियल नहीं उठाने के कारण स्थानीय लोगों एवं तीर्थ यात्रियों को गिरने की घटनाएं भी अब होने लगी है जिसकी शिकायत नागरिकों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है उल्लेखनीय है कि सीवरेज कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्य में ओकारेश्वर के रहवासियों के लगे हुए नल कनेक्शन को भी धड़ल्ले से तोड़ा जा रहा है शिकायत नगर परिषद में करने के बावजूद भी नगर परिषद भी इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है काफी मशक्कत व पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद कंपनी एवं निजी मैकेनिक के द्वारा वार्ड वासियों को अपने नलों को दुरस्त करा कर पीने का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है
क्या कहते हैं जिम्मेदार _ आपके द्वारा सूचना मिली है कि नाबालिक कार्य कर रहे हैं मामला क्या है दिखाकर न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी। अमर सिह अलावा श्रम अधिकारी खंडवा . सीवरेज का कार्य अनेक वार्डों में चल रहा है नल कनेक्शन किसी के काटे हैं तो मैं दिखाती हूं कार्य में लापरवाही की जा रही है लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी श्रीमती भावना पटेरिया। सीएमओ नगर परिषद ओंकारेश्वर

Share This Article
Leave a comment