बुंदेलखंड में रेत कारोबार में कंप्यूटर बाबा की बड़ी हिस्सेदारी:अपने चहेते रेत कारोबारियो की बाबा ने की अधिकारियो से पैरवी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 16 at 10.38.57 AM

बुंदेलखंड में रेत के कारोबार में नेताओ के बाद अब कम्यूटर बाबा की भी हुई इंट्री,बाबा का दावा कमलनाथ सरकार मे रेत का अवैध कारोबार मे आई है कमी,यदि अभी भी अवैध रेत उत्खनन हो रहा है तो वह अपने दौरे के बाद रेत खदानो पर रेत का अवैध उत्खनन रोकने दो हजार साधूओ को करेगे तैनात,सूत्रों की माने तो बाबा रेत कारोबारियो से अवैध बसूली ओर रेत के कारोबार में अपनी हिस्सेदारी सेट करने छतरपुर आये थे,एक रेत कारोबारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की लेनदेन को लेकर बाबा हुआ नाराज, वही सूत्रों ने बताया की जब बाबा छतरपुर से बापिस जाए तो इनकी गाड़ी की अगर जांच हो जाये तो बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है की बाबा छतरपुर क्यो आये थे,अधिकारियो ओर विधायको के साथ बाबा ने लगाया कलेक्ट्रेट में पीपल का पौधा,वही बाबा ने कहा राममंदिर के फैसले को मोदी और बीजेपी की वजह से नही सुप्रीम कोर्ट की वजह से आया फैसला,बाबा ने राममंदिर ट्रस्ट मे 50 प्रतिशत साधूओ को रखने की मांग की,कम्यूटर बाबा एक दिन के दौरे पर आये है छतरपुर,कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी अधिकारियों के साथ कंप्यूटर बाबा ने बैठक की,इस दौरान कलेक्टर मोहित बुंदस,एसपी तिलक सिंह, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला, बड़ामलहरा विधायक प्रदुमन सिंह लोधी जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी रहे मौजूद l

Share This Article
Leave a comment