हमे अपने मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है-आंचलिक ख़बरें-मनोज जैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 98

न्यायाधीश श्री हर्ष भदोरिया, विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को किया जागरूक,

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष भदौरिया एवं व्यवहार न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय बड़वाह में बालिकाओं के बीच उपस्थित होकर मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुकता को लेकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उन्हें अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया। न्यायाधीशगण द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे, राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान के महत्व को बताते हुए उसके प्रति सम्मान के साथ आपसी भाईचारे की भावना के विकास, जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जल, विद्युत, भोजन के दुरुपयोग को रोकने संबंधी सुधार और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राणी मात्र के प्रति दया का भाव तथा ऐतिहासिक व राष्ट्रीय महत्व की वस्तुओं, सार्वजनिक इमारतों के संरक्षण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बच्चों को उनके परिवार व मोहल्ले क 2 लोगों को बताते हुए छायाचित्र लेकर उनके द्वारा दैनिक जीवन में निर्वाहीत ऐसे मौलिक कर्तव्य को लिखित निबंध के माध्यम से प्रस्तुत कर ऐसे मौलिक कर्तव्य की पूर्ति पर लिखे गए निबंध पर उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की भूमिका श्री जितेन्द्र सेन द्वारा बताई जाकर संचालन शिक्षक श्री परेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया एवं आभार श्री डी.एस. चौहान द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्रीमती कानोडे मैडम पैरालीगल वालंटियर श्रीमती ममताशर्मा, कुमारी दीपमाला शर्मा, आर, एन, सावलदे एवं शिक्षक स्टाफ व स्कूल की छात्राएं उपस्थित थीं।

Share This Article
Leave a comment