देश में नौकरी की कमी नहीं, उत्तर भारतियों में योग्यता की कमी-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

0
141

हमारे पास नौकरियो की कोई कमी नही, अखिलेश यादव डर रहे है लेकिन हम किसी को छोड़ेंगे नही- संतोष गंगवार
मोदी सरकार के १०० दिन पूरे होने पर आज बरेली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धिया गिनाई ….. वही उन्होंने मंदी के दौर में बढ़ती बेरोजगारी के लिए उत्तर भारतियों को जिम्मेदार ठहरा दिया और कहा की देश में रोजगार / नौकरियों की कोई कमी नहीं है ….. वही अखिलेश यादव और आजम खान पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा ….
– बरेली के आई वी आर आई में मोदी सरकार की १०० दिनों की उपलब्धिया गिनवाते हुए । संतोष गंगवार का कहना है की देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है , कमी है तो योग्य लोगो की …. उनका कहना है की हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते है … इसलिए मुझे जानकारी है। की देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है ….. रोगजार बहुत है , रोजगार दफ्तर के आलावा भी हमारा मंत्रालय भी इसकी मोनिटिरिंग कर रहा है ….. रोजगार की कोई समस्या नहीं है , बल्कि जो भी कम्पनिया रोजगार देने आती है उनका कहना होता है की उन युवाओ में वो योग्यता नहीं है ….. मंदी की बात समझ में आ रही है लेकिन रोजगार की कमी नहीं है ….

केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव और आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा की अखिलेश जी डर रहे है । लेकिन हम किसी को छोड़ेंगे नहीं …. उनका कहना है की हम बरेली के रहने वाले है और हमे अच्छी तरह याद है की उनकी सरकार में बरेली के एक अफसर को आजम खान की आवास पर मुर्गा बनाया गया था इससे ज्यादा दुःख की बात क्या हो सकती है दुर्भाग्य की बात है ….. इतना ही नहीं उन्होंने तो रामपुर की जनता को भी अयोग्य करारा दे दिया …. उन्होंने कहा की मै तो रामपुर की जनता के लिए भी कहुगा.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here