झुंझुनू-महावीर इंटरनेशनल ने जरूरतमंद बेटियों की शादी का बीड़ा उठाया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल द्वारा समाज सेवीका वीरा रुक्मणी भेड़ा द्वारा झुंझुनू जिले में जरूरतमंद बच्चियों की पहचान कर उनकी शादी का बीड़ा उठाया है।इस महीने की पांचवी शादी है जिसमें 21 नवंबर को शादी में योगदान दिया गया। जिसमें साड़ियां,सलवार सूट,स्टील के बर्तन,पेटिकोट,ड्राई फ्रूट बॉक्स, चंपल जोड़ी,गिफ्ट के डिब्बे,सुहाग का सामान,गले का कंठा,नथ,पेटी,चुडा,बैग, चुनरी,सर्दी के कपड़े,लोहे की पेटी,शॉल दैनिक जीवन में काम आने वाला पारिवारिक जरूरत का सामान तथा कन्यादान के रूप में नगद आर्थिक सहायता दे कर दोनों शादियों में सहयोग किया।एक शादी शहर के दादाबाड़ी वार्ड नंबर 37 तथा दूसरी शादी आबूसर का बास में की गई।शादी के इस कार्यक्रम में वीरा रुकमणी भेड़ा,रामेश्वरी कालेर,वीर रोशन अली चोबदार वीरा रेखा तुलस्यान,वीरा सुनीता जांगिड़ वीरा हनसा कुमावत आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment