महाशिवरात्रि पर तिलेश्वर स्थान में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब-आँचलिक ख़बरें-बाबुल मंडल

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 130

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा तिल्हेश्वर स्थान में आए हुए शिव भक्तों को संबोधित करते हुए बाबातिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना ने कहा कि फाल्गुन कृष्णा चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है ।आज के दिन ही मध्य रात्रि में भगवान भोलेनाथ प्रथम बार अपने शक्ति के सहित शिवलिंग के रूप में स्वयं को परिवर्तित किए थे । इस घटना को करीबन सभी शिव भक्त जानते हैं । भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु के मध्य जब हम बड़े तो हम बड़े की लड़ाई शुरू हुई थी और दोनों ही देव देव अपने अपने अस्त्र शस्त्र का अनुसंधान करने को उद्यत हो गए थे ,तो भगवान शिव ने उनके अहंकार और अज्ञानता के हरण हेतु स्वयं को दोनों के मध्य ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रगट कर उनके अहंकार का हरण किया था ।उसी के यादगारी में प्रत्येक वर्ष यह महापर्व उनके शिवलिंग स्वरूप के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सुपौल जिले के सदर प्रखंड के सुखपुर ग्राम स्थित बाबा तिल्हेश्वरनाथ महादेव के दर्शन पूजन और जलाभिषेक हेतु करीबन 80 हजार से ऊपर शिव भक्त गण आए और स्वयं -भू शिवलिंग बाबा तिल्हेश्वर महादेव का जलाभिषेक किए। इस अवसर पर बाबा तिल्हेश्वरके समस्त भक्तों के कल्याणार्थ शिव शक्ति हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था ।साथ ही स्थानीय भक्तों के सहयोग से हरि नाम संकीर्तन का आयोजन चल रहा था। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रि में चारों पहर श्रृंगार का कार्यक्रम चलेगा। इस अवसर पर सुपौल जिला प्रशासन के सहयोग से काफी मात्रा में महिला आरक्षी बल सहित पुरुष आरक्षी बल की उपस्थिति रही ।खासकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विद्यासागर जी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सपरिवार बाबा का जलाभिषेक किये। उपरोक्त अवसर पर बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के समस्त पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण सहित स्थानीय स्वयंसेवक मंदिर व्यवस्था सहित ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करते रहे। इस अवसर पर सुपौल से शिव बारात की झांकी का भी आगमन हुआ। सुखपुर बाजार से बाबा तिल्हेश्वर मंदिर तक सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण कई बार जाम की समस्या फंसती रही ।जिसे स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से पुलिस बल संभालते रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के अध्यक्ष रमन कुमार चंद ,उपाध्यक्ष फुलेश्वर झा ,उपाध्यक्ष २ मदनेश्वर झा ,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपसचिव कुंदन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार पांडे उर्फ गिरधारी, सदस्य उदय शंकर सिंह बिहारी झा बाबा जी यादव हरिशंकर झा सहित कई ग्रामीण जन व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में लगे हुए थे। आने वाले भक्तों के सुविधा हेतु पानी पीने की , शौचालय , महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु भगवती मंदिर के पीछे अस्थाई महिला स्नानगृह आदि का व्यवस्था भी थी.

Share This Article
Leave a comment