आठवें दिन भी प्रखण्ड में पठन पाठन ठप रहा-आंचलिक ख़बरें-रजनीश रंजन के साथ धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 151

इसुआपुर:बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आज आठवें दिन भी प्रखण्ड में पठन पाठन ठप रहा ।प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में ताला लगा दिखा ।वही समान काम ,समान वेतन,सेवा शर्त एंव राज्यकर्मी का दर्जा की मांग को लेकर प्रखण्ड के नियोजित शिक्षक बीआरसी भवन पर धरने पर बैठे हुए हैं ।जिसकी अध्यक्षता अशोक यादव द्वारा किया गयाबैठक को संगठन के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह ने सम्बंधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों का अपमान बर्दास्त नहीं किया जायेगा ।आज के नियोजित शिक्षक बाबा साहेब अंबेडकर तथा बापू के सपनों को पूरा कर रहे हैं।जहाँ नियोजित शिक्षकों के आने के पहले बिहार में शिक्षा दर 25 प्रतिशत था वही आज शिक्षा का दर 67 प्रतिशत हो गया है ।उन्होंने यह भी कहा कि आप हमें नियमित शिक्षकों का दर्जा दो हम क्षात्रों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पढ़ायेंगे।रबिबार को बिद्यालय बन्द नहीं होगा उन्होंने कहा कि।ने कहा कि बर्खास्त शिक्षकों की बहाली तथा वेतनमान मिलने तक उनलोगों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा ।बैठक में संजय कुमार सिंह,वकील शर्मा, आभा कुमारी,चन्द्र प्रभा,शिला कुमारी, सन्तोष कुमार सिंह, अरुण कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार भारती, मनोज राय, बबिता कुमारी जहाँआरा,साबित्री कुमारी,कनक कुमारी, रंजन प्रसाद ,जितेन्द्र कुमार राम,अजय कुमार इत्यादि मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a comment