सीएए और एनआरसी के समर्थन में निकाला गया विशाल जुलूस-आंचलिक खबरे-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 174

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सोमवार को भाजपा और हिंदुपुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा और तख्तियां लिए हुए थे। जिस पर लिखा हुआ था- हमें एनआरसी चाहिए, हम सीएए का समर्थन करते हैं। सीएए को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दे रहे थे। जुलूस शहर के बीएड कॉलेज से पटेल गोलम्बर,गोला रोड, मारवाड़ी बाजार,गणेश चौक होते हुए चीनी मिल परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जुलूस का नेतृत्व करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून के जरिए देश के लाखों लोगों को बेहतर जिदगी जीने का अधिकार दिया है, जो वर्षाें से शरणार्थी का जीवन जी रहे थे। लाखों लोगों के आंसू को पोछने का काम किया है। यह कानून कहीं से भी देश के किसी भी नागरिक को अहित पहुंचाने वाला नहीं, बल्कि पड़ोसी देश के उन अल्पसंख्यकों के लिए है जो वहां प्रताड़ित होकर भारत में वर्षों से शरण लिए हैं। उन्हें बेहतर जीवन जीने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने विरोधियों पर इस कानून को लेकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश बताया। एनआरसी कानून अभी आया नही है, यदि आता भी है तो वह सिर्फ घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए होगा न कि भारत के किसी भी नागरिकों को। देश के किसी भी नागरिक को इन कानूनों से कोई नुकसान नही होने वाला है।

Share This Article
Leave a comment