जिला संघ के प्रथम वर्ष स्थापना दिवस सह शिक्षक संवाद कार्यक्रम आयोजित-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 175

https://youtu.be/8IQWcVXybDY
– बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के द्वारा आयोजित जिला संघ के प्रथम वर्ष स्थापना दिवस सह शिक्षक संवाद कार्यक्रम नगर निगम छपरा के सभागार में रविंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं संचालन जिला संघ के संयोजक रामानुज सिंह धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक भाई डॉ अशोक कुमार सिंह एवं विश्वजीत सिंह चंदेल जी के द्वारा की गई ।उक्त कार्यक्रम में जिला संघ के सभी स्थानीय पदाधिकारियों सहित प्रखंड इकाई के सभी पदाधिकारी शामिल होकर शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं
(1) नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण शीघ्र कराई जाए

(2) सातवें अंतर वेतन की राशि जो लंबित है इसे शीघ्र प्राप्त करनी है।

(3) शिक्षा विभाग में लेन-देन पर रोक लगाई जाए

(4) शहरी आवास भत्ता जो 8 किलोमीटर के दायरे में विद्यालय के शिक्षकों वंचित हैं इसके लिए धरना प्रदर्शन अवश्य हो।

(5) ईपीएफ का लाभ नियुक्ति की तिथि से लागू हो।

शिक्षक संवाद कार्यक्रम में उपस्थिति जिला संघ सहित प्रखंड इकाई के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण ने शपथ ली कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा जो मांग की गई है कि 15 जनवरी 2019 तक वार्ता कर समाधान नहीं करती है तो सरकार की महत्वाकांक्षी कार्य मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे। साथ ही मैट्रिक परीक्षा, इंटर परीक्षा सहित मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे ।इसके बाद भी हकदार भी सरकार नहीं मानती है तो बिहार प्रदेश के सभी विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी निश्चित रूप से करने हेतु बाध्य होंगे। 2020 में विधान परिषद के चुनाव में हम सभी शिक्षक सत्ता पक्ष को हराने का काम करेंगे। हम संगठित होकर 2020 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी अपने घोषणा पत्र में हमारी मांग प्रमुखता से रखेगी एवं सार्वजनिक मंच से घोषणा करेंगे कि हम शिक्षक भविष्य में बिहार में प्रदेश के सत्ता पर आसीन करने का काम करेंगे।

Share This Article
Leave a comment