खजुराहो में मुम्बई की फिल्मी हस्तियों को बुन्देली सेना ने किया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-रोहित कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

चित्रकूट। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बुन्देली सेना ने मुम्बई की नामचीन फिल्मी हस्तियों को सम्मानित कर धर्मनगरी चित्रकूट आने की अपील की गई। फेस्टिवल के संयोजक राजा बुन्देला को पत्र देकर तीर्थनगरी मेंएक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया।
बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि खजुराहो में 17 से 23 दिसम्बर तक आयोजित फिल्म फेस्टिवल में मत्तगजेन्द्र नाथ मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी तिवारी को मंच में विशिष्ट सम्मान सौपा गया। साथ ही मंदाकिनी नदी सफाई और गौ सेवा समेंत सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें भी संजोजक राजा बुन्देला ने सम्मानित किया। फेस्टिवल में बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष के साथ मत्तगजेन्द्रनाथ मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी ने मुम्बई के सुप्रसिद्ध कलाकार चिड़ियाघर के बाबूजी राजेन्द्र गुप्ता, हास्य कलाकार हेमंत पांडेय और राजपाल यादव, निर्देशक अनिल दुबे, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री महिमा चैधरी, दिया और बाती की नायिका कोनिका माहेश्वरी, भगवान तिवारी समेंत कई अन्य कलाकारों को रामनामी, प्रसाद और मत्तगजेन्द्रनाथ जी का चित्र सौंपकर सम्मानित किया गया। साथ ही फेस्टिवल के संयोजक अभिनेता राजा बुन्देला, आरिफ सहड़ोली, विराज तिवारी, आश्रय सिंह गप्पू राजा को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान जानकी शरण गुप्ता, वीपी पटेल, हरिशरण सिंह, शैलेन्द्र यादव, अतुल सिंह, आशीष श्रीवास्तव और संजय गुप्ता समेत बुन्देली सेना की टीम साथ रही।

Share This Article
Leave a comment