ग़ाज़ियाबाद-नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अर्द्धवार्षिक बैठक आयोजित-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 07 at 3.27.56 PM

गाजियाबाद :-नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अर्द्धवार्षिक बैठक आयोजित।गाजियाबाद: अल्ट सेंटर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गाजियाबाद की अर्द्धवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देने तथा राजभाषा नीति को समुचित रूप से लागू करने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नराकास (उपक्रम) का गठन किया गया है, जिसमें केंद सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 24 उपक्रम शामिल हैं। इस बार की बैठक का आयोजन पावरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से हुआ। गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा मुख्य महाप्रबंधक, एएलटी सेंटर महेश कुमार सेठ को नराकास (उपक्रम) गाजियाबाद का अध्यक्ष बनाया गया है। नराकास (उपक्रम) की अर्द्धवार्षिक बैठक की  सेठ ने अध्यक्षता की।

इस अवसर पर  सुभाष चंद, प्रधान महाप्रबंधक एएलटी सेंटर एवं पावरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक एच एच महतो, एएलटी सेंटर के महाप्रबंधक गोविंद खट्टर, प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल राजनगर संजीव त्यागी, क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय अजय मलिक तथा नराकास(उपक्रम) के सदस्य सचिव ललित भूषण ने दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक का शुभारंभ किया

Share This Article
Leave a comment