भोपाल-वार्षिक निरीक्षण परेड का आयोजन -आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 16 at 11.02.41 AM

आज प्रातः 09:00 बजे से पुलिस लाईन, नेहरु नगर में किया गया। परेड की कमांड, कमांडर आरआई श्री विजय कुमार दुबे द्वारा की गई एवं उप कमांडर की कमान सूबेदार श्री रवि परिहार ने संभाली।

एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार द्वारा वार्षिक निरीक्षण परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अच्छी वेशभूषा पहने पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। उपरांत प्लाटूनवार परेड एवं आर्म्स कयावद (कार्यवाही) का निरीक्षण किया गया। परेड उपरांत बलवा ड्रिल परेड का आयोजन किया गया। बलवा परेड के बाद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या/सुझाव आदि के समाधान व संवाद हेतु दरबार (सभा) संबोधित का आयोजन किया गया।WhatsApp Image 2019 12 16 at 11.02.36 AM

दरबार संबोधन में सर्वप्रथम एडीजी/आईजी श्री कटियार ने भोपाल पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत महीनों में विभिन्न त्योहारों व कानून व्यवस्था डयूटी के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने रातदिन कड़ी मेहनत कर टीम भावना से कर्तव्यों का निर्वहन कर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी, इसके लिए भोपाल पुलिस के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी बधाई के पात्र है। अग्रिम समय में भी इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे ऐसी सभी से अपेक्षाएं है।

श्री कटियार ने कहा कि परेड अनुशासन की जड़ है एवं परेड का मूल उद्देश्य अनुशासन बनाये रखना है। डयूटी के दौरान सभी पुलिस कर्मियों की अच्छी वेशभूषा से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है। साथ ही समय का पाबंद होना सबसे जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए हेल्दी व पोष्टिक खाना खाएं व अपने शरीर के लिए समय निकालकर कसरत व योगा आदि अवश्य करते रहें।

सभी अधिकारी/कर्मचारी कर्तव्यबद्ध रहे। थाने पर आने वाले फरियादी/शिकायतकर्ता के नम्रतापूर्वक व्यवहार करें व शिकायत गम्भीरता से सुनकर उचित व वैधानिक कार्यवाही करें। विवेचना निष्पक्ष करें व कार्यवाही में पारदर्शिता लाएं। अपराधियों के विरुद्ध कठोर व सख्त कार्यवाही करें।

विभाग की वेलफेयर शाखा द्वारा हमारे व हमारे परिवार के लिए क्या-क्या सुविधा है उसकी जानकारी रखें। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी क्रमोन्नति, पदोन्नति, इंक्रीमेंट आदि की जानकारी रखें। समय-समय पर अपनी सेवा पुस्तिका देखें व जिनके मध्यप्रदेश पुलिस हेल्थ स्किम (mpphs) के कार्ड नही बने है वो कार्ड बनवाये व सेवा पुस्तिका ने नॉमिनी आदि की कार्यवाही पूर्ण करें।

एडीजी/आईजी श्री कटियार के उद्बोधन उपरांत कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत व सामुहिक समस्या से अवगत कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, एरियर्स आदि मूल समस्याएं रखी गई, जिनके त्वरित निराकरण हेतु श्री कटियार द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये।

दरबार के अंत में श्री कटियार द्वारा आरआई श्री विजय कुमार दुबे, सब इंस्पेक्टर(रीडर) श्री ज्ञानसिंह ठाकुर व हेड कॉन्स्टेबल (चालक) श्री दसैया विशेष सेवा सम्मान डीजी डिस्क प्रदाय की गई एवं सभी अधिकारी/कर्मचारियों के नव वर्ष की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम उपरांत नोबल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मिसरोद द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, एसपी हेडक्वार्टर श्री मिथिलेश शुक्ला, एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय, एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/एसडीओपी/डीएसपी, थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच का बल, थानों का बल, ट्रैफिक का बल एवं रक्षित केन्द्र का बल समेत करीब 520 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Share This Article
Leave a comment