झुंझुनू-सभ्य समाज का निर्माण करना मंच का लक्ष्य-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 04 at 10.44.04 AM

झुंझुनू।महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच बगड़ की बैठक रविवार को राजस्थान विधा मंदिर स्कूल बगड़ मे मंच अध्यक्ष रामनिवास सैनी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई ।
महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले के चित्र के सामने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर बैठक कि शुरूआत हुई।संरक्षक सतीश सैनी ने स्वागत भाषण तथा कार्यक्रम की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले समाज बन्धुओं की हर संभव सहायता के लिए मंच द्वारा प्रयास किया जाएगा। समाज को अन्धविश्वासों से मुक्ति मिले,अपराधों पर रोक लगे,युवाओं में बढ़ती नशावृत्ति पर रोक लगे इस हेतु विचार मंच द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। समृद्ध और सभ्य समाज का निर्माण करना मंच का परम लक्ष्य है।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की रामा-श्यामा के साथ शुभकामना प्रदान की।मंच संरक्षक महेन्द्र शास्त्री व सतीश सैनी ने बताया की बैठक में सर्व सम्मति से फैसला हुआ कि आगामी 24 नवम्बर को समाज की कक्षा 10 व 12 वीं प्रतिभाओ का सम्मान समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन अशोक नगर में आयोजित किया जाएगा ।सत्र 2019 में बोर्ड परीक्षा में 10 वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पार्षद सुरेश सैनी,मंच कोषाध्यक्ष राजेश सैनी,सह राधेश्याम सैनी,रामस्वरूप सैनी,प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी,इस्लामपुर महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच अध्यक्ष मनीष सैनी,संगठन मंत्री दुर्गा प्रसाद सैनी , प्रचार मंत्री दिनेश कायस्थपुरा व कृष्ण जमालपुरिया,जी एस एस अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी व ओबीसी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लीलाधर सैनी,सहित मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्रीराम सैनी ने किया।आभार और धन्यवाद संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a comment