पुलिस का घेरा तोड़कर नवाबगंज से आगे बढ़ा राकेश टिकैत का काफिला-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

By
2 Min Read
maxresdefault 17

किसान नेताओं की हत्या के बाद लखीमपुर कूच करने के दौरान राकेश टिकैत के काफिले को पुलिस ने नवाबगंज हाईवे स्थित रिछौला पुलिस चौकी पर बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला पुलिस की बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ गया जिससे पुलिस के काफिले को रोकने के इंतजाम धरे के धरे रह गए। काफिले को रोकने के दौरान किसानों की पुलिस से जमकर झड़प भी हुई इस दौरान राकेश टिकैत काफिले में शामिल गुस्साए किसानों ने पुलिस एक गाड़ी को नहर में फेंकने का प्रयास भी किया। इस दौरान किसानों के रास्ते में आने वाले निजी वाहनों को किसानों ने हाथों से थपथपाना शुरू कर दिया जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राकेश टिकैत के काफिले के बैरिकेड तोड़ के आगे बढ़ जाने के कुछ देर बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और डीएम नीतीश कुमार और एडीजे अविनाश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए। और पूरे मामले की जानकारी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से ली। यह आला अधिकारी रात्रि 12:00 बजे तक नवाबगंज पुलिस चौकी पर जमे रहे। राकेश टिकैत के काफिले के बैरियर तोड़कर जाने के बाद पुलिस ने दोबारा से बैरिकेड लगाकर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली।

Share This Article
Leave a comment