तस्करों की काली कमाई से बनी करोड़ों की फैक्ट्रियां व बिल्डिंगो पर चला कानून का बुलडोजर-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 4

 

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई जा रही स्मैक तस्करों की धरपकड़ में जेल भेजे गए स्मैक तस्करों की करोड़ों की सम्पत्ति को नगर पालिका एवँ बीडीए प्रशासन द्वारा एक के बाद एक स्मैक तस्कर की करोड़ों की सम्पत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है।प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान में फतेहगंजपूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम पढेरा निबासी छोटे,प्रधान उर्फ शहीद खान की राष्ट्रीय राजमार्ग पर N R इंडस्ट्रीज नामक बैट्री फैक्ट्री को ध्वस्त किया है जो कई बीघा में स्थित थी।तस्करों के सरगना छोटे उर्फ शहीद खान व उसके भतीजे शैफ खान को थाना फतेहगंजपूर्वी एवँ फरीदपुर पुलिस द्वारा 18,अगस्त 21 को 20,करोड़ की 20,किलो स्मैक व मारुति कार समेत जेल भेजा गया था इसके बाद से बरेली पुलिस प्रशासन की स्मैक तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान प्रारम्भ हुआ जो आज भी जारी है जिसके चलते तस्करों की करोड़ों की काली कमाई पर कानून का बुल्डोजर चल रहा है।

Share This Article
Leave a comment