उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल पहुंचे टपरी-मेरठ सिटी रेल सेक्‍शन के निरीक्षण पर-आंचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 10 at 6.29.10 PM 1

नई दिल्ली – उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने आज टपरी- मेरठ सिटी रेल सेक्‍शन का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ उत्‍तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्‍यक्षगण, दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, डिम्‍पी गर्ग और उत्‍तर रेलवे व दिल्‍ली मंडल के अनेक वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। गंगल ने टपरी रेलवे स्‍टेशन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने स्‍मॉल ट्रैक मशीन, यूएसएफडी परीक्षण और स्विच रूम की कार्य-प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्‍होंने टपरी यार्ड पर गैंग संख्‍या-25 और टर्नआउटों के साथ-साथ वैल्डिंग टीम का भी निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने टपरी में कर्षण उप स्‍टेशन, 10 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र और स्विच रूम का निरीक्षण किया। उन्‍होंने रिमोट लिंक के ज़रिए जरूदा नारा टीएसएस और टीएसएस परिसर का निरीक्षण किया । टीएसएस परिसर में पौधारोपण भी किया गया। टपरी-नांगल सेक्‍शन के मार्ग में महाप्रबंधक ने लॉंग वैल्डिड रेल संख्‍या-41ए पर कर्व संख्‍या-18सी और स्विच एक्‍सपेंशन ज्‍वाइंट संख्‍या- 45 और 43 तथा हिंडन नदी पुल संख्‍या-210 का निरीक्षण किया। उन्‍होंने नांगल-तलहरी बुजुर्ग सेक्‍शन पर पुल संख्‍या-206ए का निरीक्षण किया। उन्‍होंने तलहरी बुजुर्ग-देवबंद सेक्‍शन पर समपार संख्‍या-71 का निरीक्षण किया। देवबंद-मुजफ्फरनगर सेक्‍शन पर 20 किलोमीटर से ऊपर का गति परीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्‍टेशन पर प्रेस प्रतिनिधियों, ज़ेडआरयूसीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। WhatsApp Image 2021 12 10 at 6.29.11 PM 1अगले ठहराव स्‍टेशन दौराला पर, महाप्रबंधक ने स्‍टेशन भवन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने टर्मिनल प्रबंधन प्रणाली का उदघाटन किया। अगले ठहराव स्‍टेशन मेरठ सिटी पर उन्‍होंने मेरठ छावनी-मेरठ सिटी सेक्‍शन के बीच समपार संख्‍या-29बी का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने रेलवे स्‍टेशन पर रनिंग रूम, हैल्‍थ यूनिट, रेलवे कॉलोनी, कोच सिक लाइन, ट्रैक मशीनों और कैम्‍प कोच, आरआरआई बिल्डिंग और 70-30 लाइटिंग सिस्‍टम के साथ-साथ आरआरआई में ए.सी. यूनिटों के लिए रिमोट निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने रनिंग रूम में महिला रनिंग कर्मचारियों के पृथक कमरों और बिस्‍तर क्षमता में वृद्धि का उदघाटन किया । उन्‍होंन एचआर मेला का भी उदघाटन किया। महाप्रबंधक ने मेरठ सिटी सिक लाइन से पहले आईओएच कोच को झंडी दिखाकर रवाना किया। मेरठ सिटी रेलवे कॉलोनी और सिक लाइन में पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। महाप्रबंधक ने प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न परियोजनाओं की प्रगति से उन्‍हें अवगत कराया। उन्‍होंने ज़ेडआरयूसीसी/डीआरयूसीसी, रेल यूनियनों और एसोसिएशनों के सदस्‍यों से भी मुलाकात की । उन्‍होंने दैनिक यात्री संघों और विभिन्‍न स्‍टेशनों पर रेल यात्रियों से बातचीत भी की।

Share This Article
Leave a comment