कुरियर कंपनी मे हुई लूटपाट की घटना निकली फर्जी-आँचलिक ख़बरें-संतोष कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 186

रबिवार को झंझारपुर के कन्हौली मे कुरियर कंपनी मे हुई लुटपाट की घटना निकली फर्जी..?
मधुबनी जिला के झंझारपुर अनुमंडल मे बिते रबिवार को कन्हौली स्थित इंटेक्स ट्रांसपोर्टेशन प्राईवेट लिमिटेड कुरियर कंपनी के गोदाम सह कार्यालय से करीब 9 लाख 18 हजार रुपये की लुट हुई थी, जिसमे करीब डेढ़ लाख की समान भी सम्मलित है,अपराधी के द्धारा सी.सी.टीवी काडीवाइडर भी साथ ले गये थे! घटना रबिवार रात के करीब आठ बजे घटी थी.!
वही सोमबार दोपहर कंपनी के सुपरवाईजर शशिरंजन शर्मा ने झंझारपुर अनुमंडल थाना को लिखित आवेदन दिया था,
वही घटना के समय मौजुद कर्मि शशिरंजन शर्मा,व डिलिवरी ब्वाय अनील कुमार कामत ने पुलिस तहकिकात मे बताया था कि अपराधी दो की संख्या मे थे,और उन्होने राँड व डंडा से वार कर हमलोगों को बेहोश कर दिया था,!
वही पुलिस ने शक के आधार पर सुपरवाईजर शशिरंजन शर्मा को अपने कब्जे मे लेकर पुछताछ की तो पुछताछ मे मामला उल्टा निकला,और पुलिस का अनुमान सही निकला,अपराधी कोई और नही ब्लकि सुपरवाईजर की मेल से अन्य अपराधी वैधनाथ शर्मा व उनका एक और साथी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.!वही प्रेसवार्ता मे सर्किल स्पेक्टर B.D सिंह ने बताया कि मामला पुरी तरह से फर्जी है,इनलोगों ने आपस मे मिलकर घटना को अंजाम दिया ,वही 55हजार रुपये की बरामदगी भी हुई है,!

Share This Article
Leave a comment