झुंझुनू-कांग्रेस के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष सरदार हरलालसिंह की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 01 at 5.18.51 PM

किसान आंदोलन व आजादी के आंदोलन में सरदार हरलालसिंह की मुख्य भूमिका रही:सांसद नरेन्द्र

झुंझुनू।मंडावा कस्बे में बुधवार को सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार हरलाल सिंह किसानों व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे है। खीचड़ ने कहा कि किसान आंदोलन व आजादी के आंदोलन में सरदार हरलालसिंह की मुख्य भूमिका रही थी,उन्ही की अगुवाई में किसानों, मजदूरों व नौजवानों की लड़ाई  लड़ी गई थी। हम सबको ऐसे दृढ़ निश्चत वाले महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सांसद नरेन्द्र खीचड़ बुधवार को  हनुमानपुरा में पीसीसी के पूर्व चीफ व किसानों के मसीहा सरदार हरलालसिंह की 120वीं जयंती पर आयोजित किसान सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व समाज को दिशा देने के लिए शिक्षा की मिसाल प्रारंभ करने वाले को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हाफिज खान ने कहा कि सरदार हरलाल सिंह ने पूरे शेखावाटी में शिक्षा की अलख जगाई थी ऐसे महान व्यक्तिव से युवाओं को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य इंजी.प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि ऐसे महापुरूषों से प्रेरणा लेकर युवा जीवन की सही दिशा व दशा तय कर सकता है। कार्यक्रम में राजेन्द्र ठेकेदार, लोकदल जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, मास्टर रामकुमार दूलड़,मास्टर महावीर सिंह, शिशुपाल,धर्मपाल,मुकेश कुमार,शिवपाल सिंह सेवदा,दयानंद सेवदा,मनीराम,श्रीराम, विद्याधर व संदीप सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment