अपराध रोकने के लिए होगी प्रतिस्पर्धा : पुलिस अधीक्षक-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 15 at 7.48.47 PM

झुंझुनू।झुंझुनू जिले के नव आगंतुक पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने शनिवार को पुलिस के सभी अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली।जिसमें उन्होंने अपराध को रोकने का नया तरीका खोजा है।जिसके तहत हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इसी सम्मान से प्रतिस्पर्धा बनेगी।राज्य सरकार की मंशा राज्य में अपराध पर रोकथाम पर है।पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्पेशल टीम गस्त बढ़ाकर धरपकड़ अभियान चलाएगी।जिसमें लगभग एक हजार से अधिक वांछित अपराधियों को काबू में लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि निर्भीक और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव करवाने के लिए अपराध पर काबू पाना जरूरी है।अपराध की सूचना के लिए राज्य की स्पेशल टीम के वाट्सएप नम्बर 9530429655 है। झुंझुनू जिले के वाट्सएप नम्बर 9414041773 रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment