दिव्यांग बच्चों में उत्साह व खुशियों का संचार करता है क्रियेटिव वूमेन्स क्लब-आंचलिक ख़बरें

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 05 at 6.28.17 PM

अनूपपुर/ दिव्यांग बच्चों के छात्रावास मे बच्चों के साथ बिताए कुछ पल ,उनके लिये
आम दिन को खास बनाने की ख्वाहिश लिये एन एच 12 नाम की समाजसेवी संस्था की बहिनों ने बच्चों को उपहार प्रदान किया। इन महिलाओं द्वारा सराहनीय तरीके से अपनी छोटी छोटी बचत से बच्चों में खुशियां ढूंढने , इनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के उद्देश्य से उनके बीच शिक्षात्मक कार्यक्रम करके उन्हे केक, टाफी,मोजे, नमकीन के साथ अपना ढेरों प्यार ओर आशीर्वाद प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि
एन एच12 क्रियेटिव वूमेन्स क्लब की महिलाओं द्वारा समय समय पर समाज हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम क्रियान्वयन किये जाते रहे हैं। श्रीमती वन्दना खरे ,डा.कल्पना सिंह , यास्मीन खान, सुजाता चक्रवर्ती,राधा सेन, सभी महिलाओं का बच्चों से मिलकर कहना है कि बच्चों के साथ समय बिताना , ” ओर इन बच्चों के साथ समय बिताना ” बहुत अदभुत ऊर्जा का संचार पैदा करता है। ये वो बच्चे हैं जिन्हें आप देखकर यही कहेंगे कि किसी को दिखाई नहीं देता, किसी को सुनाई नहीं देता, पर इनसे जब मिलना हुआ पहले भी ओर अभी इस बार भी एहसास ही नहीं होता है कि ये अधूरे हैं। बल्कि उलटा हमें अहसास होता है कि हम पूरे होते हुए भी अधूरे हैं। इन बच्चों से कुछ नया सीख कर जा रही हैं क्लब की महिलाएं ।कुछ नया सिखाना ओर सीखना यही क्लब की महिलाओं का उद्देश्य रहता है।

Share This Article
Leave a comment