टैक्स चोरी करके कानपुर जा रही एक ट्रक लकड़ी को वाणिज्य कर विभाग ने पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-मुन्ना विश्वकर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
5985dde3f4019a6e8956f24d537e2666

भरुआ सुमेरपुर। शनिवार की रात वाणिज्य कर विभाग ने कस्बे से बगैर टैक्स अदा किए कानपुर जा रहे लकड़ी भरे एक ट्रक को बरामद करके पुलिस चौकी कुछेछा में खड़ा कराया।टैक्स अदा करने पर छोड़ दिया गया।
थानाक्षेत्र में कई व्यापारी लकड़ी का कारोबार कर रहे है। यह लोगों ज्यादातर बिना टैक्स अदा किए लकड़ी को जिले से बाहर भेजते है। शनिवार की रात एक कारोबारी का लकड़ी भरे एक ट्रक को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कुछेछा के पास रोक लिया और कागजात दिखाने को कहा। लेकिन चालक ने किसी तरह के कागजात नहीं दिखा सका। वाणिज्य कर के कमिश्नर संजय सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ने उनकी टीम से उलझने की कोशिश की। इस पर पुलिस को मौके में पुलिस बुला कर ट्रक को कब्जे में लेकर कुछेछा पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। उन्होंने बताया कि जलाऊ लकड़ी में अट्ठारह प्रतिशत टैक्स है। बताया कि दो बिल दिखाए गए है उसके बाद भी साढ़े सोलह हजार की टैक्स कम था।जिसे जमा कराया गया है। बता दे कि कस्बे के निवासी अंकित भदौरिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर वाणिज्य कर विभाग की मिलीभगत से टैक्स चोरी करके लकड़ी का कारोबार किए जाने का आरोप लगाया था। बताते हैं कि जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आरोपों से घिरे वाणिज्य कर विभाग ने बीती रात ट्रक को कब्जे में लेकर राजस्व कर की चोरी की कार्यवाही की है। विभाग की इस कार्रवाई की चोरी करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Share This Article
Leave a comment