झुंझुनू-सभापति पद ग्रहण किया नगमा बानो ने,पार्षदों का हुआ सम्मान-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 04 at 6.46.29 PM

विधायक ओला ने कहा नगर का विकास प्रथमिकता

झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनू में बुधवार को सभापति पद ग्रहण एवं पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर महंत ओम नाथजी एवं कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी के सानिध्य में नगर परिषद परिसर में कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बृजेंद्र ओला मुख्य अतिथि थे तथा पूर्व जिला प्रमुख डॉ राजबाला ओला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में पूर्व सभापति खालिद हुसैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वर्तमान सभापति नगमा बानो के ससुर तैयब अली विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।समारोह में अतिथियों के स्वागत के साथ उपस्थित सभी नव निर्वाचित पार्षदों सहित उप सभापति राकेश झाझड़िया का भी सम्मान किया गया। समारोह को पूर्व सभापति खालिद हुसैन व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब अली, विधायक बृजेंद्र ओला,पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला,जिला प्रमुख सुमन रायला ने संबोधित किया।इस अवसर पर विधायक बृजेन्द्र ओला ने कहा कि नगर परिषद बोर्ड कांग्रेस बनने से सभी रुके हुए कार्यो को गति देने के साथ सभी वार्डो का बिना किसी भेदभाव के विकास करवाना पहली प्रथमिकता रहेगी।पहली दफा ऐसा हुआ है कि इतने बहुमत के साथ पार्षदों ने अपना सभापति चुना है और इतनी भारी संख्या में लोगों ने पद ग्रहण समारोह में शिरकत की है।साथ उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं का समाधान करने के लिए जल्द ही प्रशासन के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं पर कार्ययोजना बनाकर अंजाम दिया जाएगा।सीवरेज के काम को प्राथमिकता देंगे,इस सुविधा का लाभ शहर के लोगों को बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।समारोह को संबोधित करते हुए सभापति नगमा बानो ने कहा कि जिस बहुमत के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस विश्वास पर खरी उतरूंगी।गौरतलब है कि इस बार कुल साठ पार्षदों में से 31 महिलाएं जीतकर आई है।नगमा बानो झुंझुनू की प्रथम अल्पसंख्यक महिला सभापति बनने के साथ ही प्रदेश की सबसे कम उम्र की सभापति बनी है। झुंझुनू नगर परिषद की महिला के तौर भारती टीबड़ा पहली महिला सभापति रह चुकी है।कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद के आयुक्त देवीलाल बाचोलिया ने सभी का आभार प्रकट किया तथा समारोह में मंच संचालन खलील बुडाना ने किया।

Share This Article
Leave a comment