झुंझुनू-अनाथ लाडो की समाज ने घोड़ी पर बैठा कर निकाली बंदोरी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 20 at 8.00.15 PM

झुंझुनूं । कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा होता है लेकिन झुंझुनू के उदयपुरवाटी क्षेत्र के धनावता गांव में समाज के बुद्धिजीवियों ने अनाथ बेटी की घोड़ी पर बैठा कर बड़ी धूम-धाम से बंदोरी निकाली । गांव में यह वाकया पहली बार का है जब किसी बेटी को घोड़ी पर बैठा कर बिंदोरी निकाली गई है । आर्थिक सहयोग से ही बेटी की बड़ी धूमधाम से डोली निकाल कर विदा किया गया ।
यह अपने आप में इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है बेटी के माता पिता बचपन में ही बीमारी के चलने छोडकर गुजर गए थे उनके चचेरे भाई शीशराम गुर्जर अन्य समाज जनो ने बड़े ही धूमधाम से बेटी के पीले हाथ किए हैं।

Share This Article
Leave a comment