शांति पूर्वक पैक्स चुनाव को बीडीओ ने किया बैठक-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 12 at 10.15.20 AM

पताही प्रखंड छेत्र में शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को शांति पूर्वक कराने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने सभी प्रत्याशियों के साथ बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक किया , बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी कुमार ने सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र पर शांति पूर्वक मतदान कराने में प्रसासन का सहयोग करने की बात कही , उंन्होने कहा कि मतदाता को प्रभावित करने वाले प्रत्याशियों पर करवाई किया जाएगा , साथ ही लाइन में लगे मतदाताओं को प्रलोभन देते पकड़े जाने पर उन प्रत्याशियों को मतदान केंद्र से बाहर कर करवाई किया जाएगा , उंन्होने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा , मतदान को लेकर सुरक्षा के करे इंतेजाम किये गए है , उंन्होने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा 17 दसतावेज पर मतदान कर सकते है , वही यह आगाह किया जाता है कि किसी समिति , के अध्यक्ष प्रवंधन , या अन्य द्वारा मतदाताओं को पहचान हेतु उपरोक्त सुचि से अलग कोई बैकल्पिक दास्तवेज जारी नही कर सकते है , बैठक में उप निर्वाची पदाधिकारी भूपेंद्र बैठा , रामप्रीत साह , पैक्स विनय कुमार पाण्डाये, प्रशांत कुमार कश्यप, प्रत्याशी आलोक कुमार, महेंद्र साह , परवेज आलम , आदित्य नरायन मिश्र , पवन कुमार , राजीव कुमार , शिवपूजन राय सहित कई प्रत्याशी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment