डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 96

लगातार बड़े वाहनो से पेट्रोल और डीजल के चोरी होने की सूचना मिलने पर मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों सहित एक गाड़ी भी बरामद की है।
आज प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली के मोहम्मदपुर से ढकिया जाने वाले तिराहे पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से कुछ लोग चोरी का डीजल बेचने के लिए लिए जा रहे हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रकों से रात में तेल चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा जिसमें मनोज कुमार शाहजहांपुर ,नन्हे पसगवां और रितेश सिंह शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है,इनके पास से चोरी करने में प्रयोग किए जाने वाली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, चार आदद प्लास्टिक की पिपिया,पेचकस भिन्न भिन्न प्रकार की नंबर प्लेट बरामद की गई हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवकरण शर्मा ,कांस्टेबल पवन सिंह, राहुल गिरी, राजेंद्र प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहे ,प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गंभीर धारा में मुकदमा लिख कर तीनों को जेल भेजा दिया गया है तथा इन लोगो का अपराधिक इतिहास भी खगाला जा रहा है।
नगरा में लगी टंकी जिसमें सिर्फ डीजल ही मिलता है पैला के सुशील शुक्ला ने शनिवार की शाम को अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाया था और कुंभी चीनी मिल को गन्ना लेकर गए थे गन्ना डाल कर वापस आ रहे रास्ते में ट्रैक्टर बंद हो गया जब उन्होंने टंकी की नली निकाल कर देखा तो उसमें डीजल की जगह बर्फ जमी हुई थी यह देख कर दंग रह गए और दूसरे ट्रैक्टर में टोचन करके अपने ट्रैक्टर को नगरा टंकी पर लाए और शिकायत की उनकी शिकायत पर नगरा के मोहित दीक्षित व अन्य कई ट्रैक्टर वाले भी अपनी-अपनी टंकी खोलकर देखी तो सभी की टंकियों में डीजल जमा हुआ था टंकी पर डीजल भरने वाले थे पूछा तो उसने बताया कि शुक्रवार की जो टैंकर आया था वही टैंकर में डीजल गड़बड़ था बेल के पास लगी एक टंकी में भी टंकी से डीजल नहीं निकल रहा है इससे किसानों को काफी दिक्कतें हुई.

Share This Article
Leave a comment