पुलिस की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम कर की आगजनी-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 155

समस्तीपुर में पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में दूधपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने ताजपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जामकर कर किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन, मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दूधपुरा में पुलिस के कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने जख्मी युवक को सड़क पर रखकर टायर जलाकर यातायात को घंटो बाधित कर दिया और पुलिस प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.जानकारी के अनुसार विकास कुमार दूधपुरा निवासी के द्वारा बताया गया कि वो अपने घर से अपने दोस्त के घर मुसापुर जा रहा था,जाने के क्रम में बाइक से से एक बच्चे को बचाने के क्रम में ऋषभ कुमार नाम के व्यक्ति के घर से वह जा टकराया जिस कारण से आकोशित ऋषभ और उनके पिता के द्वारा मुझे घर में बंद करके के अपने पूरे परिवार के साथ मुझे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और जान मारने की नीयत से गले मे फंदा भी डाला गया लेकिन हमारे चिल्लाने से वहाँ के अगल बगल के कुछ लोग को जुटते देख मुझे जख्मी हालत में छोर दिया ,जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, परिजन के द्वारा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन को इसकी सूचना दी गई पर पुलिस घटनास्थल पे नही पहुची,तब जाकर परिजन खुद जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और परथमिकी दर्ज करवाई ,लेकिन आज जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय जख्मी युवक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर थाने ले आयी ,इसी आक्रोश में परिजनों ने जख्मी युवक को सड़क पर रख जाम और आगजनी कर पुलिस प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, आक्रोशित लोगों की भीड़ को समझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को आक्रोश का सामना भी करना पड़ा.

Share This Article
Leave a comment