जिला कलेक्टर ने जानी जमीनी हकीकत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 55

WhatsApp Image 2019 06 20 at 2.08.53 PM

झुंझुनू।पुराने बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं की मिल रही शिकायतों व पुराने प्राइवेट बस स्टैंड लगने वाले हररोज के जाम को लेकर झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन ने कल सायं एक घण्टे तक पुराने बस स्टैंड व खेमे सत्ती के पास बने नए प्राइवेट बस स्टैंड का दौरा कर जमीनी हकीकत जानी और यात्रियों व दुकानदारों को जाम से हो रही परेशानी को नजदीकी से समझा और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।ज्ञात रहें जिला कलेक्टर को दो दिन पूर्व शहर के निःशुल्क बेसहारा पशुओं की चिकित्सा करने वाले डॉ अनिल खीचड़ के नेतृत्व में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड को जाम की स्तिथि को देखते हुए, नए बने बस स्टैंड पर शिफ्ट करने के लिए ज्ञापन दिया था, जिसपर जिला कलेक्टर रवि जैन ने तुरंत नए व पुराने प्राइवेट बस स्टैंड का अवलोकन कर मूलभूत सुविधाओं के इंतजामात का निरीक्षण किया और आज समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया है।जिला कलेक्टर रवि जैन आमजन की सुविधाओं के लिए समय समय पर शहर का दौरा कर जमीनी हकीकत का जायजा लेते रहें है।वहीं शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी काफी सजग है।
जिला कलेक्टर रवि जैन ने समीक्षा बैठक में लिया निर्णय कल से सभी प्राइवेट बस चलेगी खेमी सत्ती के पास बने नए प्राइवेट बस स्टैंड से,पुराने बस स्टैंड से नहीं होगा कल से प्राइवेट बसों का संचालन।पुलिस प्रशासन व नगर परिषद झुंझुनू को कहा रखें बसों के नए बस स्टैंड से संचालन पर माकूल व्यवस्था।अब मिलेगी पुराने स्टैंड पर लगने वाले जाम से निजात।जिला कलेक्टर ने आज समीक्षा बैठक में लिया निर्णय

Share This Article
Leave a comment