दुलारी समिति का तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समापन-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 23 at 6.26.11 PM

श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद में दुलारी सामाजिक सेवा समिति के तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन डॉक्टर सरिता ने किया । डॉक्टर सरिता गायनोलॉजिस्ट ने महिला के साथ पर्सनल केयर पर परिचर्चा की तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया ।दुलारी समिति की तरफ से महिलाओं व लड़कियों को सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित किए गए। डॉक्टर राजन कुमार द्वारा फिजियोथेरिपी चिकत्सा की गई । कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। दुलारी समाजिक सेवा समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया अगले रविवार 29 दिसंबर को दुलारी सामाजिक सेवा समिति जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित करेगी ।जो भी आपके घरों में इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं लेकिन उपयोग लायक हैं आप उन्हें हमें भेज दें या हम स्वयं आपके घर से एकत्रित करेंगे। उन सभी गर्म कपड़ों को रविवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया जाएगा। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने सीनियर डॉक्टर सरिता गुप्ता गायनोलॉजिस्ट का पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया तथा महिला सशक्तिकरण पर लिखित पुस्तक “मैं कुछ कहूं” भेंट की । कार्यक्रम में आए गणमान्य सीनियर नागरिकों को पुस्तक “मैं कुछ कहूं” भेंट करके सम्मान किया गया। राहुल शर्मा, पविंदर सिंह, राधा शर्मा, सुधा श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment