‘प्रयागराज गौरव अनुभूति’ समारोह में 133 वर्ष पुरानी स्मृतियां हुई ताजा-आँचलिक ख़बरें-विनीत दुबे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

प्रत्येक साल 8 जनवरी की तारीख आती है , लेकिन इस साल प्रयागराज में इसका आगमन नव प्रेरणा और नव-चेतना के संचार के साथ हुआ | इस दिन प्रयागराज के नागरिकों ने 133 वर्ष के गौरवपूर्ण अध्याय की सुखद अनुभूति का आत्मिक अनुभव किया | आज लोगों ने यह समझा कि कभी इस तीर्थ नगरी में प्रदेश की राजधानी हुआ करती थी | 8 जनवरी अट्ठारह सौ सत्तासी को गुलाम भारत में इसी नगरी से प्रदेश के विधायी कार्य-कलाप की शुरुआत हुई थी| 8 जनवरी 1887 में राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी, प्रयागराज में विधानमंडल की पहली बैठक हुई थी | 133 साल बाद एक बार फिर से गंगा-जमुनी सभ्यता और संस्कृति को समेटे हुए उसी पब्लिक लाइब्रेरी में लोगों ने एकत्रित होकर इस दिन को ‘प्रयागराज गौरव अनुभूति’ समारोह के रूप में मनाया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर कई बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की.

Share This Article
Leave a comment