रांची-आयुष्मान धारको के लिए वरदान बना ये अस्पताल-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 97

राँची:- आयुष्मान धारको के लिये जहा अस्पतालो में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही कांके जनरल हॉस्पिटल गरीब मरीजो के लिये अपने आप मे मिसाल बना हुआ है
-प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना जहा गरीबो के लिये वरदान साबित हो रहा है वही कई ऐसे भी अस्पताल है जहाँ इसकी त्रुटिया भी देखने को मिलती है मगर कांके जनरल हॉस्पिटल अपनेआप में मिसाल साबित हो रहा है जहा इन गरीब मरीजो का सही इलाज भी हो रहा है और मरीज़ स्वस्थ और पूरी तरह से संतुष्ट हो रहे है
– अस्पताल के संचालक डॉक्टर सम्भू ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उनकी संस्था गरीबो के लिये ही काम करती है उनके अस्पताल में 90प्रतिसत ऐसे मरीज है जो आयुष्मान के तहत भर्ती किये गये है वही उन्होंने बताया कि वे अपने अस्पताल में भर्ती के लिये किसी भी तरह की सुलक नही लेते और जब मरीज़ स्वास्थ्य हो जाता है तो उन्हें तोफे की तोर पर एक तुलसी का पौधा दिया जाता है..

Share This Article
Leave a comment