सिलीगुड़ी-जैविक खेती से उभर कर सामने आया सिलीगुड़ी संडे हॉट-आंचलिक ख़बरें-अरुण कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 18

जैविक खेती द्वारा एक आंदोलन के रूप में उभर कर सामने आया है सिलीगुड़ी संडे हॉट.हां तो हम बात कर रहे हैं सिलीगुड़ी के संडे हाट के बारे में ।यह संडे हाट ही नहीं है बल्कि एक जैविक खेती के द्वारा उत्पादित कृषि सामग्री जो है वह यहां पर आ रहे हैं हर महीने के हर रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चल रही यह संडे हाथ में । जो हरी-भरी सब्जियां साथ-साथ चावल दाल गेहूं और मकई जैसे जो उत्पादित कृषि सामग्रियां है यहां के पहाड़ी क्षेत्र के अलावे तराई तथा समतल इलाके के जो कृषि उत्पादक हैं महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप और छोटे किसानों का जो गोष्टी है फार्मर क्लब उनके द्वारा उत्पादित जो भी सामग्री यहां पर लाए जाते हैं और वह सिधे यहां पर लाते हैं, बीच में कोई मिडल मैन नहीं है – यही सबसे बड़ी बात है ।और जो लोग यहां खरीदने आ रहे हैं वह इस से जुड़ गए हैं पिछले 44 सप्ताह से चल रहा यह हाट काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, विशेषकर सभी क्षेत्र के लोगों में ,जो इस बात पर आकर्षित हो रहे हैं जैविक पद्धति द्वारा उत्पादित कृषि सामग्री पर ।कृषि उतपादन मे महिलाएं भी अपनी तजुर्बा का इस्तेमाल कर रहे हैं और जैविक पर्यावरण की भी सुरक्षा हो रहा है ।पुरानी परंपरागत खेती है इसका एक एक्सपेरिमेंट उत्पादक कर रहे है वहां यह एक दिशा के रुप मे प्रतीत हो रहा है ।

Share This Article
Leave a comment