डॉ.श्यामसप्रसाद मुखर्जी को किया नमन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 25 at 11.44.46 AM

मनोज जैन- बड़वाह-भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रखर राष्टवादी नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कश्मीर में दो विधान दो प्रधान के घोर विरोधी थे 370 धारा को हटाने के लिए संघर्षरत रहे उन्होंने राष्टहीत को सर्वोच्च माना।यह बात भीकनगांव विधानसभा के पूर्व विधायक धुलसिग डावर ने भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल की बैठक के दौरान कही वह उक्त बैठक में जिला प्रभारी के रूप में पधारे थे । स्वामी विवेकानंद स्कूल सभाग्रह में 23 जून शाम 5 बजे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई ,बेठक के प्रारम्भ में उनके छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया।विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सुराणा ,महीम ठाकुर, गोपी सोनी ,नगर मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने संबोदीत किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडिया ,महामंत्री डॉ.एन.एस. सोलंकी , नगरमंत्री मुकेश शर्मा,आयज खान ,वसीम गुड्डा ,दीपेश विजयवर्गीय ,दीपक ठाकुर ,रमेश राठौर ,असलम खान ,लखन गड़गौती ,राहुल वर्मा विजय वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।बैठक का संचालन महामंत्री रोमेश विजयवर्गीय ने किया व आभार लक्ष्मीचंद अमेई ने माना।

Share This Article
Leave a comment