8 फरवरी को लगेगी नेशनल लोक अदालत-आंचलिक ख़बरें-मनोज जैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 288

घर घर जाकर किया जा रहा है जागरूक

लोक अदालत के लिए डोर टू डोर जागरुकता अभियान -न्यायालय परिसर में 8 फरवरी 2020 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसमें लम्बित मामलों का मौके पर दोनों पक्षों की सहमति से समाधान किया जाएगा। न्यायालय की लम्बी प्रक्रिया व न्याय में होने वाले विलम्ब को मद्देनजर इन लोक अदालतो में तुरन्त समाधान किए जाने का प्रावधान है। इसे लेकर डोर टू डोर जागरुकता अभियान पैरालीगल वालन्टियर कु. दीपमाला शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा, आर.एन.सावल्दे , कमल तवर द्वारा गरीब बस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। जिसमे अन्शुमान शर्मा द्वारा भी सहयोग दिया गया। पैरालीगल वालन्टियर दीपमाला शर्मा ने बताया कि वे त्वरित न्याय की प्रक्रिया से लोगों को अवगत करवा कर इसके लिए प्रेरित कर रही है कि वे अपने मामलो का समाधान आपसी रजामंदी से करवा सकते है। इस डोर टू डोर प्रचार प्रसार का बेहतर परिणाम लोक अदालतों में बड़ी संख्या में हो रहे प्रकरणों के निराकरण के रूप में समाज को मिल रहा है।

Share This Article
Leave a comment